कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में करोड़ों रुपए के गोल्ड घोटाला केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मणिपुरम कंपनी के पूर्व असिस्टेंट मैनेजर ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके पिता को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: युवती की संदिग्ध मौत पर बवाल: लव जिहाद से जोड़कर हिंदू संगठनों का थाने पर प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग 

दरअसल, मणिपुरम गोल्ड कंपनी में करोड़ों रुपए के सोने की जगह नकली गोल्ड रख दिया गया था। जांच के दौरान डबरा सिटी थाना पुलिस ने कंपनी के पूर्व असिस्टेंट मैनेजर विकास गौर को पकड़ा था। जिसने खुलासा किया कि चोरी करने के बाद उसने इस्तीफा दे दिया था। 

यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, शख्स ने थप्पड़ों की बरसात, चोरी के शक में दी तालिबानी सजा

पुलिस ने विकास और उसके पिता महेश चंद गौर को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सवा चार किलो सोने के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H