रायपुर। यदि आप ढूंढ रहे हैं निवेश अपने सपनों का, सुविधायें एक गेटेड कम्युनिटी की और बजट सिर्फ प्लाट का, तो ये सारी खूबियों के साथ आपकी सर्च कम्प्लीट होती है हर्षित हार्मोनी में. इस दीवाली हर्षित हार्मोनी पेश करता है स्वतंत्र मकान वह भी सिर्फ प्लाट की कीमत में.
यही नहीं इस स्वतंत्र मकान को आप पायेंगे फ्री बिजली कनेक्शन, फ्री पानी कनेक्शन, फ्री मेंटनेंस एवं फ्री रजिस्ट्री शुल्क के साथ, इन सभी शुल्क सहित सुविधाओं के साथ इस दीवाली प्रत्येक कन्फर्म बुकिंग पर आप पा सकेंगे अपना मन पसंद फ्री होम इलेक्ट्रानिक का पैकेज जिसमें शामिल है – वाशिंग मशीन, 32 से 55 इंच का एलईडी टी.वी., रेफ्रीजर्रेटर, माइक्रोवेव, किचन चिमनी एवं बाइक भी. इसका चयन प्रत्येक ग्राहक अपने पसंद एवं अपने बुक की हुई प्रापर्टी के आधार पर करने के लिए स्वतंत्र होगा.
यदि ग्राहक चाहे तो वह दूसरा फ्री पैकेज को चुन सकता है जो है फ्री होम इंटीरियर एवं फर्निशिंग का पैकेज, जिसमें शामिल है- फाल्ससिलिंग एलईडी लाइट के साथ, वाल पेपर, सोफासेट, सेन्टर टेबल, डायनिंग टेबल, डबल बेड, साइड टेबल, वार्डरोप एवं ड्रेसिंग टेबल.
यदि प्रोजेक्ट में उपलब्ध सुविधाओं की बात करें तो हर्षित हार्मोनी छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें 6 एकड़ का ओपन सेन्ट्रल ऐवेन्यु है जिसमें शामिल है भव्य प्रवेश द्वार, लेण्ड स्केप गार्डन, चिल्ड्रन प्ले एरिया, मंदिर, चैड़ी सड़कें आदि. भविष्य में सभी निवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चार कमर्शियल काम्पलेक्स का निर्माण भी किया जा रहा है इस काम्पलेक्स में दैनिक जरूरत एवं व्यापार के अवसर के साथ समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी, इसके साथ ही प्रोजेक्ट से लगी हुई भूमि पर पेट्रोल पंप भी प्रस्तावित है जिसमें एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होगी.प्रोजेक्ट का समस्त विकास कार्य तेज गति से पूर्णतः की ओर अग्रसर है वर्तमान में काफी संख्या में परिवार यहां निवासरत है एवं काफी मकान पूर्णता की ओर है निवेश की दृष्टि से भी यह एक उत्तम चयन है, क्योंकि यहां मकान का किराया अच्छा प्राप्त हो रहा है. यदि परिवेश की बात करें तो यह समस्त क्षेत्र आज भी प्राकृतिक रूप से समृद्ध है एवं तेजी से होते हुए विकास के बावजुद भी हरियाली से परिपूर्ण है. नवप्रस्तावित रिंग रोड से यह शहर के सभी मुख्य क्षेत्रो से आवागमन में सुगम है. दीपावली के अवसर पर दिये जा रहे आफर की अवधि सीमित है और अब सीमित संख्या में ही प्लाट एवं मकान उपलब्ध है.