IND vs WI Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली बड़ी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। एशिया कप 2025 की चैंपियन टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उतरने जा रही है। यह दोनों मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। मैच कितने बजे शुरू होंगे और लाइव मैच आप टीवी और मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे ? आइए विस्तार से जानते है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होने वाली है। पहले ही बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दोनों टीमों की स्क्वाड घोषित कर दी है। हालांकि, वेस्टइंडीज टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो मैच की रणनीति को और भी रोचक बना देंगे।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम के लिए यह सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।

गिल के पास टीम इंडिया, तो चेज के हाथ में होगी वेस्टइंडीज की कमान

इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल के हाथों में होगी। गिल को इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया था, लेकिन भारत में यह उनकी कप्तानी का पहला मौका होगा। वहीं वेस्टइंडीज की कप्तानी रोस्टन चेज करेंगे, जो अपने आक्रामक और अनुभवी खेल के लिए जाने जाते हैं।

खास बात यह है कि इस बार स्क्वाड में नए और युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है। शिवनरायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनरायण चंद्रपॉल को मौका मिला है, जो हाल के वर्षों में लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं। इसके अलावा एलिक अथानाजे और स्पिनर खैरी पियरे को भी टीम में जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर 2018 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, जहां उसे 3-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारत की पिचों को ध्यान में रखकर चुनी गई टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट के डायरेक्टर माइल्स बास्कोम्ब ने कहा कि इस टीम का चयन सिर्फ हालिया प्रदर्शन के आधार पर नहीं, बल्कि भारत की धीमी और टर्न लेने वाली पिचों को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम का मकसद भारत को उसके घर में कड़ी चुनौती देना है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अंक जुटाना है।

जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। 

लाइव मैच कहां और कैसे देखें

जहां एशिया कप के दौरान मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर होता था, वहीं इस बार भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के पास है।

  • टीवी पर लाइव देखने के लिए: स्टार स्पोर्ट्स चैनल
  • मोबाइल या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए: जियो हॉटस्टार

दोनों टेस्ट मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे और शाम तक चलेंगे। इससे दर्शक पूरे दिन रोमांचक क्रिकेट का आनंद ले पाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H