पटना/दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में सूबे की सियासत गरमा गई है और सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है।इस सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक 5 अक्टूबर को दिल्ली में हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रह सकते हैं।
इस बार पूरी ताकत झोंकने के मूड में है भाजपा
भाजपा इस बार बिहार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। 2020 के मुकाबले इस बार की रणनीति अधिक आक्रामक और हाईकमान संचालित नजर आ रही है। यही वजह है कि उम्मीदवारों के चयन से लेकर सीट वितरण तक हर पहलू को खुद शीर्ष नेतृत्व देख रहा है। BJP की कोशिश है कि पहले चरण की सीटों पर जल्द से जल्द नाम फाइनल कर प्रचार अभियान को तेज किया जा सके।
2020 के मुकाबले बदले समीकरण
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA ने मिलकर चुनाव लड़ा था। उस वक्त सीटों का बंटवारा इस प्रकार हुआ था JDU 115 सीटें, BJP 110 सीटें, हम (से) 7 सीटें (जीतनराम मांझी की पार्टी) VIP 11 सीटें (मुकेश सहनी की पार्टी, जो अब NDA में नहीं है हालांकि तब JDU की भूमिका अहम थी लेकिन इस बार बदले हालातों में BJP का दबदबा बढ़ता दिख रहा है।
महागठबंधन में भी मंथन जारी
दूसरी ओर महागठबंधन में भी बैठकों का सिलसिला जारी है। राजद और कांग्रेस के साथ-साथ वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम सहमति जल्द बनने की संभावना जताई जा रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार सहयोगी दलों से संवाद बनाए हुए हैं।
सभी की निगाहें 5 अक्टूबर की बैठक पर
अब सबकी निगाहें भाजपा की 5 अक्टूबर को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बिहार की चुनावी सियासत में हलचल और तेज हो जाएगी। प्रत्याशियों के नाम फाइनल होते ही प्रचार अभियान में तेजी आएगी और एनडीए अपने शक्ति प्रदर्शन की ओर बढ़ेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें