जुबैर अंसारी/ सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। इसी कड़ी में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 एमएम के 99 जिंदा कारतूसों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भीमनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात की गई। 45वीं बटालियन के एसएसबी कमांडेंट गौरव कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा क्षेत्र से अवैध हथियारों की खेप गुजरने वाली है। इस सूचना के आधार पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस की तीन टीमों ने संयुक्त नाइट पेट्रोलिंग की योजना बनाई। इसी दौरान भीमनगर क्षेत्र में एक संदिग्ध बेलोनो कार को रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 8 एमएम के कुल 99 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी जीतू भगत और वार्ड 13 निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ जारी, नेटवर्क की हो रही गहन जांच
कमांडेंट गौरव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाला जा रहा है ताकि इस अवैध तस्करी की जड़ तक पहुंचा जा सके। उन्होंने यह भी साफ किया कि चुनावी माहौल में हथियारों की तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बॉर्डर पर कड़ी निगरानी, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गश्त
बीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। खासकर बॉर्डर इलाकों में संयुक्त गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के दौरान अवैध हथियार, शराब और नशीली पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नाइट पेट्रोलिंग को और भी सख्त किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई जिसमें कारतूसों की बड़ी खेप बरामद की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता
प्रशासन का कहना है कि बिहार में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। ऐसे में जो भी तत्व चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की प्रक्रिया जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें