कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार में सोमवार की आधी रात एक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था और चालक उसे सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत करवा रहा था। इसी दौरान सुल्तानपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही शाहगंज डिपो की रोडवेज बस ने खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक हृदय रोग से था पीड़ित

मृतक की पहचान 40 वर्षीयष् बृजेश यादव पुत्र हंशराज यादव, निवासी ग्राम शेखाही, थाना सरपतहां के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में रोडवेज बस चालक के पद पर कार्यरत थे। बृजेश यादव अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पिता स्व. हंशराज यादव का निधन केवल दो माह पूर्व ही हुआ था। मृतक बृजेश यादव हृदय रोग से पीड़ित थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के समय उन्हें हार्ट अटैक आया होगा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

READ MORE: सरस्वती टॉकीज में लगी भीषण आग: पूरा थियेटर जलकर खाक, लोग घर छोड़कर भागे

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना पाकर सरपतहां पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और बस को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इस हादसे के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया घायल चालक की मृत होने की सूचना मिली है शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।