Badshah Rolls Royce Cullinan: ऑटो डेस्क. पॉपुलर रैपर और सिंगर Badshah एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका नया लग्जरी कार कलेक्शन है. Badshah ने हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी और प्रीमियम SUVs में से एक Rolls-Royce Cullinan खरीद ली है. इसकी कीमत करीब ₹12.45 करोड़ बताई जा रही है.
Also Read This: जल्द आ रहा है Toyota Urban Cruiser Hyryder Aero Edition, सोशल मीडिया पर टीजर जारी
अब खास क्लब में शामिल हुए Badshah
Rolls-Royce Cullinan खरीदने के बाद Badshah उन सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके पास यह सुपर लग्जरी कार है. इस लिस्ट में Shah Rukh Khan, Allu Arjun और Bhushan Kumar जैसे बड़े नाम भी आते हैं.

Also Read This: Hyundai ला रही i20 का नया अवतार, टेस्टिंग में दिखी झलक; जानिए कब होगी लॉन्च
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Badshah ने अपनी नई कार का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वह कार पर लगी स्टिकर हटाते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका कस्टम नाम टैग दिख रहा है. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया – “Zen Wale Ladke”.
यह कैप्शन उनके करियर की शुरुआती यादों से जुड़ा है, जब उन्होंने पहली कार खरीदी थी. वीडियो अपलोड होते ही फैंस और फॉलोअर्स ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी और कमेंट्स में दिल और हंसी वाले इमोजी से अपनी खुशी जाहिर की.
Also Read This: Kawasaki बाइक्स पर GST 2.0 का असर: KLX 230, Ninja 300 और Versys X-300 पर जबरदस्त डिस्काउंट
Rolls-Royce Cullinan की खासियतें
Rolls-Royce Cullinan को दुनियाभर में लग्जरी और कम्फर्ट के लिए जाना जाता है. इसमें दिए गए फीचर्स इस कार को और भी खास बनाते हैं:
- इसमें 6.7-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन है, जो 563 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
- कार में Signature Rolls-Royce ग्रिल और शानदार प्रीमियम इंटीरियर्स मिलते हैं.
- इसमें स्पेशियस केबिन, एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम और कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिए गए हैं.
- सेफ्टी के लिए हाई-एंड फीचर्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस मौजूद है.
- ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, पावरफुल सस्पेंशन और नॉइज़-रिडक्शन तकनीक इसे बेहद स्मूद बनाती है.
Also Read This: नवरात्रि पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा : SAI TVS में नई EV Orbiter लॉन्च, Apache RR 310 और XL 100 में आया नया वेरिएंट
Badshah का कार कलेक्शन (Badshah Rolls Royce Cullinan)
Badshah लग्जरी कारों के बहुत बड़े शौकीन हैं. उनकी गाड़ियों की लिस्ट किसी भी कार प्रेमी को हैरान कर सकती है.
- पहले से ही उनके पास Rolls-Royce Wraith मौजूद थी.
- इसके अलावा, उनके कलेक्शन में Porsche Cayman, Audi Q8, Jeep Wrangler Rubicon और Lamborghini Urus जैसी सुपर लग्जरी कारें भी शामिल हैं.
अब Badshah की इस नई Rolls-Royce Cullinan ने उनके कलेक्शन में चार चांद लगा दिए हैं. फैंस भी उनकी इस नई खरीद से काफी उत्साहित हैं.
Also Read This: भारत में धूम मचाने आ रही Triumph की 350cc बाइक, GST 2.0 के बाद मिलेगी किफायती कीमत!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें