गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. घटिया माल सप्लाई करने वाले तीन जेम वेंडरों पर मरवाही वनमंडल ने बड़ी कार्रवाई की है. DFO ग्रीष्मी चांद ने तीन वेंडरों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए इनकी अमानत राशि राजसात करने के निर्देश दिए हैं.
DFO ग्रीष्मी चांद ने बताया कि दीपाली इंटरप्राइजेज राजनांदगांव को जेम पोर्टल के माध्यम से स्टील चैन लिंक सप्लाई का कार्य आदेश जारी किया गया था, जिसमें कुल 198332 किलोग्राम चैन लिंक सप्लाई की गई थी. इसकी राशि 1 करोड़ 74 लाख 33 हजार रुपए के आसपास थी. इस फर्म द्वारा सप्लाई की गई सामग्री प्राक्कलन के अनुरूप कम पाई गई और गुणवत्ता मानक निम्न और घटिया स्तर की पाई गई. इसके बाद दीपाली इंटरप्राइजेज राजनांदगांव की अमानत राशि 5 लाख 23 हजार रुपए राजसात की गई है.

वहीं शुभ एग्रो इंड्रस्टीज सूरजपुर को जेम पोर्टल के माध्यम से स्टील चैन लिंक का कार्य आदेश जारी किया था. इस फार्म को 119000 किलोग्राम चैन लिंक का काम दिया गया था, जिसकी राशि 1 करोड़ 4 लाख 60 हजार रुपए था, लेकिन इस फार्म ने भी अत्यंत घटिया और निम्न स्तर का चैन लिंक उपलब्ध कराया. इसके बाद इस फर्म को ब्लैक लिस्टेड करते हुए फर्म का जमा सुरक्षा धन 3 लाख 13 हजार 803 रुपए राजसात किया गया.
इसी प्रकार एसजी इंड्रस्टीज एरिया चैनपुर मनेंद्रगढ़ को जेम पोर्टल के माध्यम से स्टील चैन लिंक सप्लाई का कार्य आदेश दिया गया था. इस फार्म द्वारा दिया गया चैन लिंक अत्यंत निम्न और घटिया क्वालिटी के पाए गए. इस फार्म को कुल 77932 किलोग्राम की चैन लिंक राशि 64 लाख 99 हजार रुपए के आसपास का वर्क आर्डर दिया गया था. घटिया किस्म की सामग्री पाए जाने पर इनकी अमानत राशि 1 लाख 94 हजार 986 रुपए राजसात की कार्रवाई की गई.