Rajasthan News: राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे धौलपुर, रींगस, भरतपुर, कोटपूतली, सीकर और कोटा जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बारिश के कारण तापमान में कमी आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी दी गई है। तेज बारिश की स्थिति में किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

धौलपुर में दोपहर बाद शुरू हुई बूंदाबांदी ने 3:30 बजे के बाद मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया। स्थानीय किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान रबी की सरसों की बुवाई शुरू हो चुकी थी और खेतों में अंकुरण भी शुरू हो गया था। लेकिन इस अप्रत्याशित बारिश ने सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। खरीफ फसल पहले ही बारिश की भेंट चढ़ चुकी थी, और अब रबी फसल पर टिकी किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। विनीत ने कहा कि जिस तरह की बारिश हुई है, उससे फसल के उगने की संभावना कम है।
मानसून की विदाई में फिर मुसीबत
लगभग 20 दिन पहले धौलपुर में बारिश का दौर थम गया था और खेतों से पानी सूख रहा था। किसान सरसों, गेहूं, आलू और मटर जैसी रबी फसलों की तैयारी में जुटे थे। लेकिन मानसून की विदाई के समय आई इस जोरदार बारिश ने किसानों को फिर संकट में डाल दिया। बुधवार को करीब दो घंटे तक तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने धौलपुर शहर और आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का यह मौसम सामान्य बरसात के सीजन से भी अधिक भारी रहा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘पत्नी ना सही, इंसान होने के नाते ही…’, ज्योति सिंह का वीडियो वायरल, पवन सिंह से गुहार लगाती आईं नजर
- ‘किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा…’, ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर में महिला की मौत मामले का लिया संज्ञान, जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित
- MP TOP NEWS TODAY: 24 आईएएस का तबादला, हेलमेट को लेकर खाकी पर सख्ती, HC ने फर्जी गैंगरेप और ST-SC एक्ट की FIR रद्द की, दशहरा पर CM डॉ. मोहन इंदौर में करेंगे शस्त्र पूजन, सस्पेंड होने के डर से 3 दिन के नवजात को जिंदा गाड़ा, इंदौर में नेपाल Gen-Z जैसे प्रोटेस्ट की साजिश! एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- भागलपुर: DM नवल किशोर चौधरी ने राजनीतिक दलों को सौंपा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, जिले में वोटरों की कुल संख्या पहुंची 22.18 लाख
- ‘विजय की रैली में कई लोगों के पास चाकू था…’, करूर भगदड़ पर चौंकाने वाला दावा ; 41 लोगों की हो चुकी है मौत