Rajasthan News: राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे धौलपुर, रींगस, भरतपुर, कोटपूतली, सीकर और कोटा जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बारिश के कारण तापमान में कमी आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी दी गई है। तेज बारिश की स्थिति में किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

धौलपुर में दोपहर बाद शुरू हुई बूंदाबांदी ने 3:30 बजे के बाद मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया। स्थानीय किसान विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान रबी की सरसों की बुवाई शुरू हो चुकी थी और खेतों में अंकुरण भी शुरू हो गया था। लेकिन इस अप्रत्याशित बारिश ने सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। खरीफ फसल पहले ही बारिश की भेंट चढ़ चुकी थी, और अब रबी फसल पर टिकी किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। विनीत ने कहा कि जिस तरह की बारिश हुई है, उससे फसल के उगने की संभावना कम है।
मानसून की विदाई में फिर मुसीबत
लगभग 20 दिन पहले धौलपुर में बारिश का दौर थम गया था और खेतों से पानी सूख रहा था। किसान सरसों, गेहूं, आलू और मटर जैसी रबी फसलों की तैयारी में जुटे थे। लेकिन मानसून की विदाई के समय आई इस जोरदार बारिश ने किसानों को फिर संकट में डाल दिया। बुधवार को करीब दो घंटे तक तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने धौलपुर शहर और आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का यह मौसम सामान्य बरसात के सीजन से भी अधिक भारी रहा।
पढ़ें ये खबरें
- गूगल मैप ने उतारा घाट : Google Maps ने ‘थार’ को घाट की सीढ़ियों पर भेज दिया! श्रद्धालुओं और ड्राइवर की जान पर बन आई, देखें VIDEO
- CG Crime : कार सवार युवकों ने किया युवती का अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस हिरासत में चार आरोपी
- IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान: दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों में लगेंगे 200 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन
- Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला
- Sports News Update : नीरज चोपड़ा ने नए कोच के साथ शुरू की प्री-सीजन ट्रेनिंग… नजमुल के ‘पैसे वापस करो’ वाले बयान पर भड़के क्रिकेटर… न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से भी वॉशिंगटन सुंदर आउट… कोपा डेल रे के रियल मैड्रिड उलटफेर का शिकार… रायपुर में IND-NZ टी-20 मैच का टिकट लेने उमड़ी भीड़

