Bihar News: दुर्गा पूजा के बीच गयाजी में आज मंगलवार (30 सितंबर) को सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हुई। गुरुआ बाजार स्थित एक दुर्गा पंडाल के बाहर अराजक तत्वों ने मांस का टुकड़ा फेंक दिया। घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही गुरुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
गया के एसएसपी आनंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, पंडाल के बाहर फेंके गए मांस के टुकड़े को लेकर लोगों में आक्रोश था। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि दोषियों की पहचान की जा सके। पूजा में व्यवधान डालने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल और आईटी सेल को अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले संदेशों की निगरानी की जा रही है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए जिले में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, दंडाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पहले से थी सख्त निगरानी की तैयारी
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा से पहले ही बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उच्चस्तरीय बैठक कर सभी जिलों को सुरक्षा के पुख्ता निर्देश दिए थे। बैठक में कहा गया था कि पूजा और विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मूर्ति विसर्जन की वीडियोग्राफी कराने और छतों से पत्थरबाजी या मांस फेंकने जैसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। अब गयाजी के इस मामले में पुलिस की जांच किस नतीजे पर पहुंचती है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है, यह देखना बाकी है।
ये भी पढ़ें– बिहार में आराधना बनी मौत का कारण! सीने पर कलश रखकर पूजा कर रहे युवक की मौत, अस्पताल में हंगामा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें