नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के दयालपुर इलाके में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने एक सब इंस्पेक्टर से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित मो. नसीम खान दयालपुर थाने की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। थाने की ड्यूटी के दौरान इनकी मुलाकात मुस्तफाबाद के एक लोकल बिल्डर से हुई। आरोपी ने उनसे जान पहचान बढ़ाई।
क्या है मामला ?
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि गली नंबर-6, भागीरथी विहार में वह 200 गज के प्लॉट पर 100-100 गज के फ्लैट बना रहा है। आरोपी ने साइट पर ले जाकर पीड़ित को दिखाया। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि यदि वह निर्माण के समय ही एक फ्लैट बुक करा देंगे तो वह 60 लाख का फ्लैट 40 लाख में देंगे। ऐसा करने से उनको 20 लाख का फायदा होगा। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गए। फ्लैट का एग्रीमेंट तैयार कर आरोपी ने 5-5 लाख कर 35 लाख रुपये अपने व ताज मोहम्मद और सद्दाम के अकाउंट में ले लिए।
किसी और की निकली बिल्डिंग
पीड़ित के अनुसार 15 जनवरी 2025 तक बिल्डिंग को तैयार कर सौंपना था। टाइम हुआ तो पीड़ित ने बाकी पैसे लेकर रजिस्ट्री कराने की बात की। इस पर आरोपी आना-कानी करने लगा। शक होने पर जांच की गई तो पता चला कि बिल्डिंग इमरान उर्फ इंशाअल्लाह की नहीं किसी और की है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी अपनी बड़ी पहुंच होने और उनको झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगा। परेशान होकर सब इंस्पेक्टर ने अपने ही थाने में मामले की शिकायत की। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 26 सितंबर को इस संबंध में केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने फ्लैट देने के नाम पर पीड़ित को फर्जी कागजात दिए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक