एन्नोर थर्मल पावर निर्माण स्थल पर मंगलवार की शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. यहां निर्माणाधीन एक आर्च गिर जाने से 9 मज़दूरों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. ये लोग असम और आसपास के इलाकों के थे। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरा आर्च कई प्रवासी मज़दूरों के ऊपर आकर गिरा. अचानक हुए इस हादसे में मौके पर अफरातफरी मच गई. कई मज़दूर मलबे में दब गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

सूत्रों के अनुसार, एक मज़दूर की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जबकि दस से अधिक मज़दूरों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को तुरंत नॉर्थ चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. अवाडी पुलिस आयुक्त ने कहा कि इमारत ढहने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बचाव अभियान जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. फरवरी में एक अन्य घटना में, मदुरै के मट्टुथवानी बस स्टैंड पर स्थित प्रतिष्ठित आर्च को गिराने के दौरान, एक अर्थमूवर ऑपरेटर की मौत हो गई और ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया था.

भेल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद

भेल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम (TANGEDCO) के अध्यक्ष डॉ. जे. राधाकृष्णन ने ये जानकारी दी।अवादी पुलिस आयुक्तालय ने बताया कि दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है और अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम (टीएएनजीईडीसीओ) के अध्यक्ष डॉ. जे. राधाकृष्णन, उत्तरी चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर ढांचा ढहने की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए स्टेनली सरकारी अस्पताल पहुंचे।

बता दें कि, यह आर्च 1981 में एमजी रामचंद्रन के शासनकाल में पांचवें विश्व तमिल सम्मेलन के उपलक्ष्य में बनाया गया था और सड़क विस्तार के कारण बाधा बन रहा था. जैसे ही तोड़फोड़ शुरू हुई, एक खंभा गिर गया, जिससे चालक दब गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m