रायपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर धार्मिक-सांस्कृतिक परंपराओं में से एक समता कॉलोनी रास गरबा समिति का गरबा उत्सव नौ दिनों तक भक्तिमय वातावरण और पारिवारिक उत्साह के साथ आयोजित हो रहा है. सोमवार को आयोजन का सातवां दिन पूरे हर्षोंल्लास और पारंपरिक उमंग के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और रायपुर नगर निगम को महापौर मीनल चौबे, श्वेता विश्वकर्मा, News 24 mp cg और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्य अतिथियों के बीच हजारों गरबा प्रेमी माता के कई भजनों पर झूम उठे.
आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक वेशभूषा पहनकर शामिल हुए और गरबा व डांडिया की थाप पर देर रात तक झूमते रहे. रास गरबा उत्सव में छत्तीसगढ़ महतारी के रूप, मां दुर्गा के अवतार, झांसी की रानी, पृथ्वीराज चौहान, राम-सीता समेत कई अलग-अलग रूप में भक्त शामिल हुए.


पारंपरिक माहौल और पारिवारिक सहभागिता
समता कॉलोनी रास गरबा उत्सव हर साल अपनी भव्यता, अनुशासन और पारिवारिक वातावरण के लिए जाना जाता है. इस आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी निश्चिंत होकर उत्सव का आनंद उठा रहे हैं. आयोजन समिति का कहना है कि यह सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर है. हम हर साल ऐसे आयोजन के जरिए समाज में बड़ा संदेश देने का प्रयास करते हैं.

पारिवारिक माहौल में हो रही मां दुर्गा की आराधना : दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा, पूरे शहर में सबसे भव्य रास गरबा का उत्सव समता कॉलोनी में आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में पारिवारिक माहौल के बीच मां दुर्गा की आराधना के साथ रास गरबा का आयोजन किया जाता है. ऐसे आयोजनों से पूरे प्रदेश में धार्मिक वातावरण का जबरदस्त माहौल बना हुआ है.
समता रास गरबा पहुंचा रहा भाईचारे का संदेश : मीनल चौबे
रायपुर महापौर मीनल चौबे ने सभी श्रद्धालुओं के साथ जय-जय श्री राम के नारे लगाए. समता रास गरबा समिति को सफल आयोजन की बधाई दी. उन्होंने कहा, समता रास गरबा उत्सव शहर में धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का बड़ा संदेश पहुंचाता है. हिंदू धर्म के प्रति जबदरस्त आस्था को लेकर पूरी आयोजन समिति अच्छे वातावरण के साथ कार्यक्रम संपन्न कराती है.

रास गरबा समिति का संदेश
आयोजन समिति के प्रमुख सुबोध हरीतवाल ने कहा कि गरबा उत्सव सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह धार्मिक आस्था, सामाजिक सहयोग और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का माध्यम है. आने वाले दिनों में और भी भव्यता के साथ रास गरबा का आयोजन कराया जाएगा. हमारी समिति के हर सदस्य और पदाधिकारी हमारे परिवार के सदस्य जैसा है. इस आयोजन में हर किसी की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है. इस आयोजन के समापन दिवस पर पूरे शहर के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
जरूरतमंदों को दो करोड़ से अधिक की मदद
इस बार आयोजन की सबसे खास पहल समाजसेवा से जुड़ी है. समिति ने घोषणा की है कि पूरे उत्सव के दौरान जरूरतमंद को हर दिन 21 लाख रुपए का इंशोरेंस दिया जा रहा है. यह परंपरा पिछले कई वर्षों से जारी है और समिति ने गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अन्य सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
हर दिन की जा रही माता की विधिवत आराधना
नवरात्र में माता की आराधना पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जा रही है। भक्तजन सुबह-शाम पूजा-अर्चना में भाग ले रहे हैं और रात को गरबा महोत्सव में शामिल होकर देवी शक्ति के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं.
आकर्षक उपहार और प्रतियोगिताएं
गरबा प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए हर दिन विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. पारंपरिक नृत्य, पोशाक और समर्पण को ध्यान में रखते हुए विजेताओं का चयन किया जाता है. सभी विजेताओं को आकर्षक उपहार और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अंतिम दिन भव्य समापन समारोह में पूरे नौ दिनों के विजेताओं को विशेष पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे.
सातवें दिन के विजेताओं की सूची
पुरुष वर्ग
राम वैष्णव
अमित बजाज
सागर दड़सेना
राम पांडेय
आनंद कमरे
गोपाल साहू
महिला वर्ग
भाविका शर्मा
मोनिका शर्मा
शिखा सिंह राजपूत
गौतमी मटियारा
शिबू अमित
डॉली शर्मा
दिव्या वर्मा
समृद्धि बजाज
महिमा साहू
मौली शर्मा
ग्रुप डांस
संध्या ग्रुप
टीम सानु RJ
तान्या सिंह और अनन्या सिंह
श्रेयांश बोपचे और आयुष येदे
विमल कश्यप और कृष्णा साहू
दीपक और गायत्री
मंजूषा वर्मा और चीनू शर्मा
बेस्ट किड्स
खेजल निर्मलकर
अनाईशा खेलवानी