कुशीनगर। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में महिला रोगी की मौत मामले में जांच के आदेश दिए है। उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी निष्पक्षता के साथ पूरे मामले की छानबीन करेगी और 3 अक्टूबर को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
पांच सदस्यीय टीम गठित
डिप्टी सीएम पाठक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर में लापरवाही के चलते पथरी मरीज की मृत्यु होने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए 03 अक्टूबर, 2025 तक रिपोर्ट प्रेषित किए जाने हेतु दिए गए आदेश के क्रम में प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा उक्त प्रकरण की जांच हेतु 5 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगी, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का कोई स्थान नहीं, जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और उत्तम उपचार देना हमारी प्रतिबद्धता है।
READ MORE: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला: जेल में सफाईबंदी ने मारी लोहे की पटरी, अस्पताल में भर्ती
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले के कसया थाना क्षेत्र के पकवाइनार गांव के रहने वाले ओमप्रकाश की पत्नी सरिता के पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद परिजन 25 सितंबर को सरिता को लेकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रोगी को एडमिट किया और जरूरी जांचे कराई लेकिन इलाज के दौरान 27 सितंबर को महिला की अचानक मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आरोप लगाए कि स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज में लापरवाही बरती।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें