तमिलनाडु के करूर में एक्टर से राजनेता बने थालापति विजय की सभा में भगदड़ मचने से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कई लोग घायल भी हैं। इस घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया है। तो वहीं, दूसरी ओर करूर भगदड़ पर फैक्ट चैक करने के लिए करूर पहुंचे BJP प्रतिनिधि मंडल के सामने एक महिला ने चौंका देने वाली जानकारी दी है। इस महिला का कहना है कि भीड़ में कई लोग ऐसे थे जो असामान्य लग रहे थे। इनमें से कुछ के पास चाकू था और इस महिला ने अपनी आंखों से देखा कि उन लोगों ने कुछ युवाओं पर हमला भी किया जिसके चलते भगदड़ की स्थिति बनी।

महिला ने क्या बताया?

BJP प्रतिनिधि मंडल को जानकारी देने वाली महिला के मुताबिक विजय के रोड शो स्थल पर आने से पहले ही कई लोग बेहोश होकर गिर गए थे और जब उन्हें लेकर एम्बुलेंस निकली तो एम्बुलेंस को रास्ता देने के चलते भी लोग दबने लगे थे। बता दें कि TVK पार्टी ने भी इस भगदड़ के पीछे साजिश की आशंका जताते हुए इसकी इंडिपेंडेंट जांच की अपील करते हुए मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बैंच में अपील दाखिल की है। AIADMK और BJP ने भी इस मामले में CBI जांच की मांग की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

एक प्रत्यक्षदर्शी ने भाजपा-एनडीए प्रतिनिधिमंडल को बताया- “टीवीके के आधव अर्जुन विजय के पास गए और कहा कि लोग बेहोश हो रहे हैं। उन्होंने तुरंत गाड़ी से पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। स्थानीय प्रशासन विफल रहा। सड़क 19 फीट की है और गाड़ी 12 फीट तक चली। हंगामा शुरू होने के बाद उन्होंने भाषण खत्म किया और चले गए। विजय 10 मिनट तक मौजूद रहे।” एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- “विजय के बोलने के 3-4 मिनट के भीतर ही लोग बेहोश होने लगे। हंगामा शुरू हो गया और फिर एक एम्बुलेंस आई- जिससे हंगामा हुआ। हम सभी भागने लगे, सब कुछ सही करने में 1 घंटा लग गया। कई लोग जो यहां से नहीं थे वे भीड़ में मौजूद थे। लोगों ने हमें खाई में क्यों धकेला, दूसरी तरफ क्यों नहीं?”

तमिलनाडु सरकार ने क्या कहा?

करूर भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार ने भी मंगलवार को बयान जारी किया है। तमिलनाडु सरकार ने वीडियो क्लिपिंग जारी की है जिसमें नियमों का उल्लंघन दिखाया गया है। तमिलनाडु सरकार ने आयोजन स्थल के चुनाव के दावों का विरोध किया और कहा कि करूर राउंडाना में पेट्रोल बंक, जल निकासी नहर थी इसलिए यह उपयुक्त नहीं है। तमिलनाडु सरकार ने बताया है कि टीवीके की 10,000 की अनुमानित भीड़ दोगुनी हो गई। अभिनेता विजय के पीछे आने वाली भीड़ की संख्या 25,000 से अधिक हो गई थी ।

तमिलनाडु सरकार ने बताया है कि पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय को भीड़भाड़ के कारण निर्धारित स्थान से 50 मीटर पहले रुकने के लिए कहा, लेकिन आयोजकों ने ऐसा नहीं किया। दोपहर से भीड़ बढ़ गई, कुछ लोग सुबह इकट्ठा हुए जिससे शरीर में पानी की कमी हो गई, थकावट हो गई। भारी भीड़ बिजली जनरेटर बाड़े की ओर बढ़ी, बाद में उस स्थान के पास की फोकस लाइटें बंद हो गईं। तमिलनाडु सरकार ने वीडियो क्लिप दिखाई जिसमें लोगों को घुटन का अनुभव करते हुए, एम्बुलेंस में ले जाते हुए दिखाया गया है।

मेरे पार्टी नेताओं और दोस्तों पर जबरन एफ़आईआर किया जा रहा

वही इस मामले में अभिनेता से नेता बने विजय ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से अपील करते हुए कहा, “सीएम साहब, अगर बदला लेना है तो मेरे साथ कुछ भी कर लो. उन्हें हाथ मत लगाना। मैं या तो घर पर रहूंगा या अपने ऑफिस में। मेरे साथ जो चाहो करो। उन्होंने अपने समर्थकों द्वारा किसी ग़लती के आरोपों को खारिज कर दिया. “हमने इसके अलावा कुछ भी ग़लत नहीं किया। हमने कुछ भी गलत नहीं किया। फिर भी पार्टी नेताओं, दोस्तों और सोशल मीडिया यूज़र्स के नाम एफ़आईआर में दर्ज की जा रही हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m