रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दक्षिण भारत के ऐतिहासिक स्थल महाबलीपुरम में होने वाली औपचारिक मुलाकात के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच गए हैं. चेन्नई एयरपोर्ट में पहुंचने पर बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा और नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके बाद चेन्नई की सड़कों पर भी उनका स्वागत करने के लिए लोग उमड़े थे.
बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चीन के शहर वुहान से शुरू हुआ अनौपचारिक बातचीत का क्रम अब चेन्नई के समीप स्थित महाबलीपुरम तक पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जी शिनपिंग के साथ होने वाली मुलाकात के बात किसी तरह के समझौते के रूप में सामने नहीं आएगा, लेकिन इस चर्चा से दोनों देशों के बीच अविश्वास की खाई खत्म होने की उम्मीद है.