अलीगढ़. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां पतंग की डोर (चाइनीज मांझा) ने एक युवक की जिंदगी की डोर काट दी. युवक की गर्दन कटने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा…’, ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर में महिला की मौत मामले का लिया संज्ञान, जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित
बता दें कि घटना थाना सिविल लाइंस अंतर्गत जमालपुर पुल पर घटी है. मौलाना आजाद नगर निवासी 28 वर्षीय मीट विक्रेता सलमान स्कूटर से अपने दुकान जा रहे थे. इसी दौरान कटी पतंग का मांझा सलमान की गर्दन में आ फंसा. मांझे को हटाने के चक्कर में गर्दन और उंगलियां कट गई और खून का फव्वारा निकलने लगा. जिसके बाद वह सड़क पर जा गिरे.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला: जेल में सफाईबंदी ने मारी लोहे की पटरी, अस्पताल में भर्ती
वहीं घटना होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जेएन मेडिकल काॅलेज पहुचांया। डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें