RITES Share Price Surge After UAE Deal: भारतीय रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) के शेयरों ने बुधवार को अचानक तेजी पकड़ ली. सुबह के कारोबार में ही यह स्टॉक करीब 2% ऊपर चढ़कर 253 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा. निवेशकों की इस दिलचस्पी के पीछे कंपनी की एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है, जिसने मार्केट को चौंका दिया.

Also Read This: RBI ने क्यों नहीं बदली रेपो रेट? लोन महंगे नहीं होंगे, लेकिन जानिए EMI का क्या होगा?

RITES Share Price Surge After UAE Deal
RITES Share Price Surge After UAE Deal

अबू धाबी में हुई ऐतिहासिक डील (RITES Share Price Surge After UAE Deal)

30 सितंबर को कंपनी ने घोषणा की कि उसने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एतिहाद रेल और उसकी सहायक कंपनी NICC के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है. इस समझौते के तहत दोनों पक्ष ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी सेक्टर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर साथ मिलकर काम करेंगे.

अबू धाबी में आयोजित ग्लोबल रेल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्फ्रेंस के दौरान इस MoU पर राइट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मिथल और एतिहाद रेल के सीईओ शादी मलक ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर शेख थेयाब बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (चेयरमैन, एतिहाद रेल) और संजय सुधीर (यूएई में भारत के राजदूत) भी मौजूद रहे.

Also Read This: Share Market Today : Sensex ने मारी 200 अंकों की छलांग, Nifty में भी उछाल, लेकिन IT और मेटल क्यों गिरे?

अनुभव और क्षमता का मेल (RITES Share Price Surge After UAE Deal)

इस समझौते का उद्देश्य राइट्स लिमिटेड के 50 सालों के कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग अनुभव को NICC की प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की क्षमता के साथ जोड़ना है. दोनों मिलकर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध और कुशल तरीके से पूरा करने की दिशा में काम करेंगे.

तिमाही नतीजे भी मजबूत (RITES Share Price Surge After UAE Deal)

कंपनी ने ताजा वित्तीय नतीजों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

  • इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 91 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 0.7% ज्यादा है.
  • कंपनी का रेवेन्यू 489.7 करोड़ रुपये तक पहुंचा, जबकि पिछले साल यह 485.8 करोड़ रुपये था.
  • EBITDA (ब्याज, टैक्स और डिप्रिसिएशन से पहले की कमाई) 7.8% की बढ़त के साथ 114 करोड़ रुपये हो गया.
  • कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 150 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़कर 23.3% पर पहुंच गया.

Also Read This: अनिल अंबानी की Reliance Infra पर ED की बड़ी कार्रवाई, मुंबई-इंदौर में 6 जगहों पर छापेमारी

म्यूचुअल फंड्स भी दिखा रहे भरोसा (RITES Share Price Surge After UAE Deal)

मार्केट में राइट्स लिमिटेड के प्रति संस्थागत निवेशकों का भरोसा भी बढ़ रहा है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 तिमाही में म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 2.22% से बढ़ाकर 2.24% कर दिया है.

UAE की रेलवे कंपनी के साथ हुई यह पार्टनरशिप राइट्स लिमिटेड के लिए नए अवसरों के दरवाज़े खोल सकती है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के प्रोजेक्ट्स का विस्तार होने की उम्मीद है. यही कारण है कि निवेशकों ने इस स्टॉक को हाथोंहाथ लिया और इसमें तेजी दर्ज की गई.

Also Read This: RBI का बड़ा तोहफा: 1 अक्टूबर से लोन लेना होगा और भी ज्यादा आसान, EMI भी होगी कम