फिल्म ‘हनुमान’ (Hanu-Man) के निर्देशक प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) जल्द ही फिल्म ‘महाकाली’ (Mahakali) लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है. मेकर्स ने फिल्म से एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) शुक्राचार्य के किरदार में नजर आने वाले हैं.

निर्देशक ने शेयर किया लुक

बता दें कि प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) के ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ का हिस्सा है. उन्होंने अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) का लुक शेयर करते हुए लिखा- ‘देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी. प्रस्तुत करते हैं अक्षय खन्ना को शाश्वत ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के रूप में.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

खतरनाक लुक में दिखेंगे अक्षय खन्ना

सामने आए पोस्टर में सभी तरफ अंधेरा दिखाई दे रहा है. फोटो में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को सफेद रंग के बड़े बालों और बड़ी दाढ़ी में शुक्राचार्य के लुक में देका जा सकता है. उनके सिर पर ऋषियों की तरह जूड़ा भी बंधा हुआ है. उनकी एक आंख पूरी तरह से सफेद नजर आ रही है. शुक्राचार्य के लुक में अक्षय को पहचानना पूरी तरह से मुश्किल लग रहा है.