बरेली. जिले में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. वहीं मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को जो जानकारी दी है काफी चौंकाने वाली है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, खून के छीटे और बिछ गई 6 लाशेंः ट्रक में पीछे से जा भिड़ी कार, हादसे में एक झटके में उजड़ गया पूरा परिवार

बता दें कि मामले में पुलिस हर रोज नए-नए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं. मंगलवार को भी 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. पूछताछ में जानकारी मिली है कि दूसरे जिले और दूसरे राज्यों से भी लोग आए थे. पुलिस ने मामले में बिहार से आए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी गिरफ्तार किए गए 2 आरोपी बिहार और पश्चिम बंगाल से आने की जानकारी दी थी. अब तक कुल 73 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस ने 125 नामजद, 3000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है. पुलिस 39 उपद्रवियों से पूछताछ कर रही है. वहीं बवाल की जांच SIT ने शुरू कर दी है. एसआईटी 1 महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

इसे भी पढ़ें- बरेली, बवाल, और बंदिशेंः सांसद इमरान मसूद और सपा MLC शाहनवाज खान किए गए हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात

क्या था पूरा मामला

बताया जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.

जितना दबाओगे, मामला उतना उभरेगा

मौलाना तौकीर का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने पत्थरबाजों को मुबारकबाद दी थी. वीडियो में तौकीर कह रहे थे कि सरकार मुसलमानों की मुखालफत पर आमादा है. मेरा झूठा पैड इस्तेमाल कर गुमराह किया गया है. हमें जितना दबाओगे, मामला उतना उभरेगा. मौलाना ने पत्थरबाजी के आरोप को झूठा बताते हुए कहा था कि पुलिस ने मुसलमानों पर जानबूझकर लाठियां चलाई है. मुझे गिरफ्तार कर लो या गोली मार दो, लेकिन सरकार का रवैया एकतरफा है.