निर्देशक आनंद एल राय (Aanand L. Rai) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishk Mein) का टीजर शेयर किया है. टीजर के रिलीज होने के बाद अब फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है. इस फिल्म में धनुष (Dhanush) और कृति सेनन (Kriti Sanon) मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.

टीजर में दिखा धनुष का इंटेंस अंदाज
बता दें कि फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishk Mein) के 2 मिनट 4 सेकंड के टीजर की शुरुआत में दिखा जा सकता है कि कृति सेनन (Kriti Sanon) के किरदार की शादी होने वाली है और हल्दी की रस्म हो रही है. तभी धनुष (Dhanush) का किरदार घायल अवस्था में वहां पहुंचता है और कहता है, ‘अपने बाप को जलाने गया था बनारस. सोचा तेरे लिए गंगा जल लेता आऊं. नई जिंदगी शुरू करने जा रही है, पुराने पाप तो धो ले.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
फिर टीजर में धनुष (Dhanush) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जुनूनी प्रेम कहानी की झलक देखने को मिलती है. इस दौरान दोनों के बीच प्यार, जुनून और बदला भी देखने को मिल रहा है. टीजर देखकर साफ है कि आनंद एल राय (Aanand L. Rai) इस बार एक जुनूनी प्रेम कहानी लेकर आए हैं.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
धनुष ‘शंकर’ और कृति ‘मुक्ति’ के किरदार में आएंगी नजर
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishk Mein) में एक्टर धनुष (Dhanush) को ‘शंकर’ के किरदार में नजर आएंगे. जो संभवत: वायुसेना का अधिकारी है. इसके अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) में ‘मुक्ति’ के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में आनंद एल राय (Aanand L. Rai) एक अलग तरह की प्रेम कहानी दिखाने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक