एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ (Mahavatar Narsimha) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी गर्दा उड़ाया था. इस फिल्म के बाद अब लगातार कई एनिमेटेड फिल्मों की एक सीरीज की घोषणा की गई है. वहीं, अब हाल ही में महाभारत पर आधारित एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ (Kurukshetra) रिलीज होने जा रही है. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है.

ट्रेलर में दिखा शानदार एनिमेशन
सामने आए 2 मिनट 31 सेकंड के ‘कुरुक्षेत्र’ (Kurukshetra) के ट्रेलर में महाभारत की कहानी दिखाई गई है. इसमें महाभारत के अलग-अलग घटनाक्रमों व अध्यायों का जिक्र देखने को मिल रहा है. जिसमें कृष्ण जी के अवतार से लेकर भीष्म पितामह का वध, अभिमन्यु का चक्रव्यूह में फंसना और द्रौपदी के चीरहरण तक का जिक्र किया गया है. ट्रेलर में जबरदस्त एनिमेशन देखने को मिला है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
10 अक्तूबर को रिलीज होगी सीरीज कुरुक्षेत्र
एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ (Kurukshetra) 10 अक्तूबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन उज्जैन गांगुली ने किया है, जबकि इस सीरीज को क्रिएट अनु सिक्का ने किया है. वहीं इसके गीत गुलजार ने लिखे हैं. नेटफ्लिक्स की यह सीरीज हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, स्पेनिश, पोर्तुगीज, थाई और इंडोनेशियन भाषा में भी रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक