फतेहपुर। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अचानक बदले मौसम ने जमकर कहर ढाया। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। खेत में काम करते वक्त सभी व्रजपात की चपेट में आ गए। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आकाशीय बिजली से 7 की मौत

बता दें कि शाम के तकरीब पांच बजे अचानकर बादल बरसने लगे। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरी। जिसकी चपेट में आने से सभी की मौत हो गई। असोथर थाने के जरौली गांव निवासी नीरज गुप्ता और विपिन (35 वर्षीय) शाम को गांव किनारे मवेशी चरा रहे थे। बारिश से बचने के लिए दोनों पेड़ ने नीच खडे़ हो गए और तभी तेज आवाज के साथ पेड़ पर बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई।

READ MORE: बरेली बवाल को लेकर बड़ा खुलासाः दूसरे राज्यों से दंगा भड़काने पहुंचे थे लोग, पूछताछ में पुलिस जो पता जानकर रह गई सन्न

बाप बेटे की हुई मौत

इसी तरह थरियांव थाने के कोर्रासादात निवासी सना बानो ( 40 वर्षीय) अपनी पति के साथ खेतों में काम कर रही थी। बारिश से बचने के लिए सना पेड़ के नीचे खड़ी हो गई और आकाशीय बिजली गिरने से जान चली गई। जबकि ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी रवी पाल (36 वर्षीय) अपने बेटे ऋषभ (14 वर्षीय) के साथ भेड़ चराने जंगल गया था। बारिश से बचने के लिए दोनों गोवर्धन तालाब के किनारे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई और दोनों की मौत हो गई। वहीं किशनपुर थाने के अफजलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय जागेशरन निषाद और गाजीपुर थाने के डडीवा निवासी रिटायर्ड रेल कर्मी 75 वर्षीय देशराज पेड़ के नीचे खड़े हुए और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।