टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) के सेट पर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ 30 सितंबर को शादी कर लिया है. नई नवेली जोड़ी पर फैंस के साथ शो के सभी लोगों ने खूब प्यार बरसाया है. वहीं, अब शादी के बाद दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहा है.

ढोल की ताल पर जमकर नाचे दूल्हा–दुल्हन
बता दें कि अविका गौर (Avika Gor) और मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के हल्दी, मेंहदी और शादी के सभी फंक्शंस इस रियलिटी शो के सेट पर हुए हैं. सुर्ख लाल ब्राइडल वेयर और एमरल्ड ज्वेलरी में एक्ट्रेस ने सभी का ध्यान खींचा, तो वहीं मिलिंद ने गोल्डन शेरवानी पहन रखा था.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
दोनों की शादी के बाद की कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में ढोल की ताल पर न्यूली वेड कपल को जमकर नाचते हुए देखा गया है. अविका गौर (Avika Gor) और मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रही थीं. इसी साल दोनों की सगाई हुए और अब फाइनली 30 सितंबर को सात फेरे लेकर ये कपल ऑफिशियली भी एक दूजे के हो गए हैं.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
बता दें कि अविका गौर (Avika Gor) हमेशा से चाहती थीं कि उनके शादी पूरी दुनिया देखे, वहीं, अब उनका ये सपना भी सच हो गया है. करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने शुरुआत कलर्स चैनल के साथ ही हुई थी और उनके लाइफ का इतना बड़ा दिन भी उन्होंने कलर्स के सेट पर ही सेलिब्रेट किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक