शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने सांभर शिकार मामले में बड़ी कार्रवाई की है। छह महीने से फरार मुख्य शिकारी को गिरफ्तार किया गया है। वन्य प्राणी तस्करी के तहत यह एक्शन लिया है। वहीं इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
भोपाल पुलिस ने बुधवार को इस्लामी गेट के पास से फरार शिकारी तौकीर हसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस को छह महीने से वन्य प्राणी तस्करी मामले में तलाश थी। रेंजर सुमित पांडे की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं आरोपी तौकीर हसन के खिलाफ बीएनएसएस (BNSS) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर डायरी वन विभाग को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: बच्चों से अपराध में मध्य प्रदेश नंबर-1: NCRB की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी टॉप-5, कांग्रेस ने साधा निशाना
गिरफ्तार आरोपी तौकीर हसन (35) भोपाल के टीलाजमालपुरा में स्थित बीडीए कॉलोनी का रहने वाला है। तौकीर ने छह महीने पहले अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सांभर का शिकार किया था। रेंजर सुमित पांडे की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। फिलहाल मुख्य आरोपी तौकीर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस उसके तीन अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: ट्रेन से कटकर दो भाइयों की मौत: पति से विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदा पति, बचाने गए चचेरे भाई की भी चली गई जान
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें