झारखंड सरकार ने 1993 बैच के सीनियर आईएएस अविनाश कुमार को नए मुख्य सचिव का दायित्व सौंपी है। विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी संभाल चुके आईएएस कुमार मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी (मां जानकी की जन्मभूमि) जिले के निवासी है। झारखंड सरकार के सबसे बड़े प्रशासनिक पद का दायित्व सौंपे जाने की खबर से आईएएस कुमार के परिवार ही नहीं, बल्कि गांव में खुशी की लहर है। दुर्गापूजा की खुशी के माहौल में कुमार को मिली उक्त बड़ी उपलब्धि से ग्रामीणों/परिजन की खुशी और बढ़ गई है।
अलका तिवारी की लेंगे जगह
अधिसूचना के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर कार्यरत अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस अविनाश कुमार के पहले 1988 बैच की आईएएस अधिकारी अलका तिवारी राज्य के मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थीं. उनके कार्यकाल की आखिरी तिथि 30 सितंबर है. उन्होंने 1 नवंबर 2024 को मुख्य सचिव का पद संभाला था.
वरीयता में इस नंबर पर हैं अविनाश कुमार
अलका तिवारी के बाद राज्य में आईएएस अफसरों की वरीयता सूची में शैलेश कुमार सिंह सबसे ऊपर हैं. वह वर्ष 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं, लेकिन वह अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उनके बाद वरीयता सूची में दूसरे नंबर पर रहीं 1992 बैच की आईएएस निधि खरे भी फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. अविनाश कुमार इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
अलका तिवारी की सेवानिवृत्ति के बाद इस पद के लिए 1995 बैच के आइएएस अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह व नितिन मदन कुलकर्णी भी दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं. तीनों अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
आईएएस कुमार है कड़क मिजाज
मुखिया सह ग्रामीण शाही बताते है कि दोनों भाइयों से जुड़ी एक रोचक बात है। यह है कि कड़क मिजाज के IAS कुमार वास्तव में IPS बनना चाहते थे, तो शांत स्वभाव के इनके बड़े भाई IPS अमिताभ ठाकुर IAS बनना चाहते थे। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका था। अविनाश कुमार आईएएस, तो अमिताभ ठाकुर आईपीएस बन गए। इनके पिता तपेश्वर नारायण ठाकुर झारखंड के बोकारो स्टील फैक्टरी में इंजीनियर थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक