TVS Apache RTX 300: ऑटो डेस्क. देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी पहली एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी इस बाइक को अपने सालाना मोटरसाइकिलिंग फेस्टिवल MotoSoul 2025 के दौरान पेश करेगी. यह इवेंट 5-6 दिसंबर को गोवा में होने वाला है और हमेशा नए प्रोडक्ट लॉन्च के लिए सुर्खियों में रहता है.

Also Read This: Electric Vehicles AVAS Rule: धीमी रफ्तार पर भी आवाज करेंगी ईवी, सरकार ने बनाया नया नियम, जानिए इसका आप पर क्या होगा असर

TVS Apache RTX 300
TVS Apache RTX 300

डिजाइन और लुक (TVS Apache RTX 300)

यह बाइक खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. इसका लुक काफी प्रीमियम और एडवेंचर-फ्रेंडली है. इसमें

  • लंबा विंडस्क्रीन,
  • मजबूत नकल गार्ड,
  • स्प्लिट हेडलाइट्स,
  • चौड़े और मस्क्युलर बॉडी पैनल्स
  • और स्लिम टेल सेक्शन देखने को मिलेगा.

ये एलिमेंट्स इसे न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि लंबी राइड्स के लिए आरामदायक भी बनाते हैं.

Also Read This: Badshah ने बढ़ाया लग्जरी कार कलेक्शन, खरीदी ₹12.45 करोड़ की Rolls-Royce Cullinan, सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

इंजन और परफॉर्मेंस (TVS Apache RTX 300)

टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 में 299cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा. यह इंजन करीब 35 PS की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का विकल्प भी मिल सकता है. यह वही इंजन है जिसे कंपनी ने पहली बार MotoSoul 2024 में पेश किया था.

Also Read This: जल्‍द आ रहा है Toyota Urban Cruiser Hyryder Aero Edition, सोशल मीडिया पर टीजर जारी

फीचर्स और टेक्नोलॉजी (TVS Apache RTX 300)

  • स्टील ट्रेलिस फ्रेम, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन
  • 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर अलॉय व्हील्स, ड्यूल-पर्पस ट्यूबलेस टायर
  • स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS
  • 5-इंच TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट
  • स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और क्रूज कंट्रोल

इन फीचर्स के साथ यह बाइक सीधे एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराएगी.

संभावित कीमत और मुकाबला (TVS Apache RTX 300)

कंपनी इस बाइक को करीब ₹2.5 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला KTM 250 Adventure, Suzuki V-Strom SX 250 और नई Yezdi Adventure (2025) से होगा.

Also Read This: Hyundai ला रही i20 का नया अवतार, टेस्टिंग में दिखी झलक; जानिए कब होगी लॉन्च