बिजनौर. हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने 50 साल की मूक-बधिर महिला को हवस का शिकार बनाया. दोनों महिला को सुनसान जगह पर ले गए और गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने का बाद महिला को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां…चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी ने फिर बोला हमला, एविडेंस का जिक्र कर किया बड़ा दावा
बता दें कि पूरा मामला धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. महिला वैवाहिक कार्यक्रम में काम करके अपने बच्चों का भरपोषण करती थी. घटना वाली रात भी वह किसी के घर से काम कर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दोनों युवकों ने रोका औऱ कहा कि रात काफी हो गई है, उसे बाइक से घर छोड़ देंगे. महिला दोनों के बातों में आकर बाइक में बैठ गई. उसके बाद दोनों युवक महिला को किसी सुनसान जगह पर ले गए और गैंगरेप किया.
इसे भी पढ़ें- यही हश्र दंगाइयों का! बरेली बवाल में शामिल 2 आरोपियों का एनकाउंटर कर पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे गए हथियार भी बरामद
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से महिला को उसके गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गए. उसके बाद महिला अपने घर पहुंची और इशारों में पूरी घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी. उसके बाद गुस्साए परिजन ग्रामीणों के साथ युवक के घर पहुंच गए. इस दौरान महिला ने कुकर्म करने वाले एक युवक को पहचान लिया. जिसके बाद मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें