बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दुर्गाष्टमी शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां एक युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आग गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

करंट लगने से युवक की मौत

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त माता रानी की डीजे और झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा के दौरान युवक एक ई-रिक्शा की छत पर बैठा था। इस दौरान जब शोभायात्रा उसके पास से गुजरी तो नंगी बिजली की तार उसके गर्दन पर लग गई और करंट लगने से वह नीचे गिरा। आस-पास लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

READ MORE: किसान बना जल्लाद: पहले दो लड़कों को सुलाई मौत की नींद, फिर परिवार समेत खुद को लगा ली आग, जानिए मर्डर और आत्महत्या की दिल दहला देने वाली दास्तां

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अलीगंज थाना क्षेत्र के खटेटा गांव निवासी मंगली (32 वर्षीय ) पुत्र लच्छू के रूप में हुई है। पांच साल पहले अपने परिवार के साथ ननिहाल में आकर बस गया था।