Gold Price: आज 1 अक्टूबर को सोना सस्ता हुआ या महंगा? जानें आपने शहर का ताजा भाव
सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर को छू रही है. बुधवार, 1 अक्टूबर को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 128740 रुपए (प्रति 10 ग्राम), जबकि 22 कैरेट सोना 118,604 रुपए और 18 कैरेट सोना की कीमत 97040 रुपए बनी हुई है.
इसी तरह से चेन्नई में 24 कैरेट सोना 122,877 रुपए, 22 कैरेट सोना 113,202 रुपए, 18 कैरेट सोना 92,621 रुपए की दर से बिक रहा है.
महानगर कोलकाता में 24 कैरेट सोना 126,744 रुपए , 22 कैरेट सोना 116,765 रुपए, 18 कैरेट सोना 95,536 रुपए की कीमत पर बना हुआ है.
जबकि, आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 128,366 रुपए, 22 कैरेट सोना 118,259 रुपए, 18 कैरेट सोना 96,758 रुपए की दर से बिक रहा है
Hurun India Rich List 2025: अमीरों की लिस्ट में अंबानी-अडानी की बादशाह, जानें कौन कितने नंबर पर