सुरेश कुमार पाण्डेय, सिंगरौली। सिंगरौली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बलिया नाले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवक छोटू बैग ने रेलवे पुलिया से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बलिया नाले के ऊपर से गुजरने वाली रेलवे पुलिया की है। सूचना मिलते ही जयंत पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।  

READ MORE: रहीम बना रोहन, नाम बदलकर युवती को बनाया हवस का शिकार, राज खुला तो पहुंचा हवालात  

मृतक छोटू बैग उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर का निवासी था। पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की गर्दन टूटी हुई पाई गई है। नाले में पानी का स्तर अधिक होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत डूबने से हुई हो सकती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H