Jagannath Temple Liquor Ban: पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर के आस-पास का माहौल और अधिक पवित्र और धार्मिक बनाने के लिए ओडिशा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने ऐलान किया है कि मंदिर से एक किलोमीटर के दायरे में अब शराब की कोई दुकान नहीं चलेगी. इसमें प्रसिद्ध बड़ दांड मार्ग भी शामिल है.
मंत्री ने बताया कि इस फैसले का मकसद मंदिर परिसर और उसके आस-पास की पवित्रता को सुरक्षित रखना है. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर की ओर जाने वाली गलियों और रास्तों पर मांसाहारी भोजन की बिक्री पहले से ही प्रतिबंधित है और यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. इससे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को और मजबूती मिलेगी.
Also Read This: पुरी श्री मंदिर होगा शराब-मांस मुक्त क्षेत्र, बड़ दांड पर बदलेगा माहौल

पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, “यह सिर्फ नियम लागू करने का मामला नहीं है, बल्कि देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक की आध्यात्मिक पहचान को बचाए रखने का संकल्प है.”
Jagannath Temple Liquor Ban. सरकार की इस नई नीति के लागू होने के बाद प्रशासन इसकी सख्ती से निगरानी करेगा ताकि किसी भी तरह का उल्लंघन न हो. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. उनका कहना है कि लंबे समय से वे मंदिर क्षेत्र की पवित्रता को बनाए रखने के लिए ऐसे फैसले की मांग कर रहे थे.
Also Read This: Breaking News: ओडिशा पुलिस भर्ती परीक्षा में घोटाले का पर्दाफाश: 117 लोग गिरफ्तार, परीक्षा रद्द
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें