गोपालगंज: जिले के मांझा थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। यहां कंचे खेलने के दौरान शुरू हुआ मामूली विवाद एक दर्दनाक घटना में बदल गया। खेल के दौरान दो युवकों के बीच हुई कहासुनी तूल पकड़ गई और एक युवक ने गुस्से में चाकू से हमला कर दिया, जिससे 15 वर्षीय अनवर अंसारी की जान चली गई।

युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

मृतक की पहचान अनवर अंसारी पुत्र मुज्जमिल अंसारी के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार कंचे खेलने के दौरान शुरू हुआ आपसी विवाद अचानक हिंसक रूप ले लिया। गंभीर रूप से घायल अनवर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच, सदर एसडीपीओ 2, सिधवलिया राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया।

आरोपी की तलाश में छापेमारी

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव की स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है और पुलिस पूरे इलाके में सतर्कता बनाए हुए है। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इतनी छोटी बात को लेकर हुई यह घटना एक परिवार के लिए बड़े दुख का कारण बन गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

ये भी पढ़ें- Suresh Yadav Murder: बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव की पश्चिम बंगाल में हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना