उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, एक तेज रफ्तार डंपर ने दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत

यह पूरा मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक मासूम की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अस्पताल ले जाते वक्त एक युवक की भी सांसे थम गई।

READ MORE: दुर्गाष्टमी शोभायात्रा के दौरान हादसा: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने बताया कि हादसे में मासूम प्रिंस शर्मा (6) और उसके मामा सागर शर्मा की मौत हो गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ भेजा गया। डंपर चालक की तलाश की जा रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपी चालक को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।