Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार में 19 नये केंद्रीय विद्यालय (KVS) खोलने की मंजूरी दी गई है। ये विद्यालय राज्य के 16 जिलों में स्थापित किए जाएंगे।
वर्तमान में हैं 16 केंद्रीय विद्यालय
वर्तमान में बिहार में 16 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। नए विद्यालय खुलने के बाद इनकी संख्या 35 तक पहुंच जाएगी। यह फैसला राज्य के लाखों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। कैबिनेट बैठक में देशभर में कुल 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को हरी झंडी मिली है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 5862 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इनमें से सबसे अधिक संख्या में विद्यालय बिहार को मिले हैं।
ग्रामीण और शहरी छात्रों को मिलेगा लाभ
फिलहाल पूरे देश में 1288 केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से तीन विदेश में स्थित हैं। इन विद्यालयों में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। नए विद्यालय खुलने के बाद केवीएस (KVS) में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या और बढ़ेगी और बच्चों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्राप्त होंगे।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि बिहार के किन 16 जिलों में ये 19 केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इससे न केवल शिक्षा का दायरा बढ़ेगा बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
इन जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय:

ये भी पढ़ें- SIR की अंतिम वोटर लिस्ट के बाद भी है कोई आपत्ति? तो इतने दिन के अंदर ऐसे करें अपील
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें