प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की स्‍वीकृति दी है. जो 01 जुलाई, 2025 से प्रभावी माना जाएगा. इसके लिए सीएम योगी ने पीएम मोदी आ आभार जताया है.

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 1 जुलाई, 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की मंजूरी अभिनंदनीय है. 49.19 लाख कर्मचारियों व 68.72 लाख पेंशनभोगियों को लाभान्वित करती यह सौगात वास्तव में आर्थिक राहत का दीपक है, जो करोड़ों परिवारों के चेहरों पर मुस्कान और जीवन में नई ऊर्जा भर देगा. प्रधानमंत्री का इस लोक-कल्याणकारी निर्णय के लिए हृदय से आभार.’

इसे भी पढ़ें : योगी राज में बहन-बेटियों की सुरक्षा चाक चौबंद: कानून व्यवस्था के NCRB आंकड़े बेहतरीन, यूपी में महिलाओं पर हिंसा के मामलों में कमी

बता दें कि यह मूल वेतन/पेंशन के मौजूदा 55 प्रतिशत की दर में 3 प्रतिशत की अतिरिक्‍त वृद्धि है, जिससे मूल्‍य वृद्धि की भरपाई की जा सके. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में बढ़ोतरी से प्रति वर्ष राजकोष पर 10083.96 करोड़ रुपये का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा. महंगाई भत्‍ते में वृद्धि से केंद्र सरकार के लगभग 49.19 लाख कर्मचारी और 68.72 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे. यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है.