अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के माधवगढ़ में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। भरहुत नगर निवासी युवक ने पुल से छलांग लगाकर जान दे दी। युवक ने मौत से पहले वीडियो बनाकर कहा ‘मैं जा रहा हूं सब कुछ छोड़कर….. बाय बाय।’

जानकारी के अनुसार, बृजेश गुप्ता नामक युवक दोपहर लगभग 1 बजे बुलेट बाइक से माधवगढ़ पुल पहुंचा और अचानक पुल से नीचे कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू करवाया। 

एसडीआरएफ के गोताखोरों ने नदी में कई घंटों तक तलाश अभियान चलाया। आखिरकार दोपहर लगभग पौने 3 बजे टीम ने युवक का शव नदी से बरामद कर लिया। शव बरामद होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिवार को घटना की जानकारी दी गई। 

बताया जा रहा है कि युवक के इस कदम के पीछे पारिवारिक या मानसिक तनाव कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H