कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने बुधवार को देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के एक बयान को लेकर उनपर जोरदार हमला बोला है। दरअसल, चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने 26/11 के मुंबई हमलों के बाद अमेरिका के दबाव के चलते पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने हमारी सरकार के ऊपर दबाव बनाया और कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिक्रिया नहीं दें। अब चिदंबरम के इसी बयान पर राशिद अल्वी ने उनपर सवाल उठाए हैं।
राशिद अल्वी बोले- उसी समय इस्तीफा दे देते न…
राशिद अल्वी ने सवाल किया कि चिदंबरम 16 साल बाद ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं और कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से भाजपा को ही फायदा होगा। अल्वी ने पूछा क्या इसका मतलब यह है कि वह अमेरिकी दबाव में काम कर रहे थे? इस तरह के बयान से भाजपा को ही फायदा होगा। चिदंबरम 16 साल बाद यह दावा क्यों कर रहे हैं? अगर आपपर दबाव बनाया जा रहा था तो आपने उसी समय इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया?
चिदंबरम ने क्या कहा था?
26/11 हमले के बाद मैं पाकिस्तान से बदला लेने के लिए कदम उठाने वाला था लेकिन इसके बाद पूरी दुनिया दिल्ली आ गई थी यह कहने कि युद्ध मत शुरू कीजिए। तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस हमले के कुछ ही दिन बाद दिल्ली आईं और प्रधानमंत्री व मुझसे मिलीं। उन्होंने भी कहा कि आप रीटेलिएट मत कीजिए। मेरे मन में बदला लेने का विचार आया था लेकिन फैसला सरकार को लेना था।
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने दी सफाई
हालांकि, अपनी ही पार्टी में विरोध झेलने के बाद पी. चिदंबरम ने अपने बयान पर सफाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मेघा प्रसाद के पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में मैंने कहीं भी यह नहीं कहा कि अमेरिका ने 26/11 हमले के बाद हमें जवाबी कार्रवाई करने से रोका था. इसके बावजूद सभी मीडिया चैनल और ट्विटर पर लोग मेरे नाम से ये बयान जोड़ रहे हैं. मीडिया से बात करने के यही खतरे हैं.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक