यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर की गई तलाशी में आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। दरअसल आज, मामले की जांच के दौरान, पुलिस की टीम बाबा के साथ इंस्टीट्यूट पहुंची थी और उसके परिसर की फिर से तलाशी ली गई थी।

क्या है पूरा मामला?

आज बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर इंस्टीट्यूट की दोबारा तलाशी ली गई थी। इस दौरान पुलिस को तमाम आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इसमें एक सेक्स टॉय, 5 पॉर्न वीडियो की सीडी और वैश्विक नेताओं के साथ फर्जी तस्वीरें भी मिलीं। बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ फर्जी तस्वीर बरामद कर ली गई है। गौरतलब है कि, बाबा फरारी के दौरान बागेश्वर और अल्मोड़ा पहुंचा था। यहां वह रहा भी था। पुलिस की टीम वहां भी जांच के लिए पहुंची है।

लड़कियों से चैट्स हो चुकी हैं बरामद

इससे पहले बाबा को लेकर और भी चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चैट्स मिले हैं। बाबा इन चैट्स में लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है और प्रलोभन दे रहा है। इसके अलावा बाबा के कई एयरहोस्टेस के साथ फोटो भी सामने आए हैं। वह कई लड़कियों के मोबाइल DP के स्क्रीनशॉट्स भी अपने मोबाइल में रखे हुए था। बाबा की कई लड़कियों से अश्लील चैट भी बरामद हुई है, जिसमें वह डायरेक्टली सेक्स को लेकर बात करता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा अनगिनत ऐसी चैट हैं, जो डिलीट कर दी गई हैं और इन्हें रिट्रीव करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में दे रहा था गोलमोल जवाब

इससे पहले बाबा चैतन्यानंद सरस्वती, पुलिस की पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहा था। वह सख्ती करने पर ही पुलिस को जवाब देता था और वैसे जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। लेकिन पुलिस की पूछताछ में हर दिन बाबा को लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m