इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना को अगर किस्मत पलटने वाली धरती कहा जाए तो इसमें हैरान करने वाली बात नहीं होगी। यहां कब किसका नसीब खुल जाए और उसके हाथ हीरा लग जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ एक मजदूर के साथ जिस पर महानवमी के अवसर पर देवी मां की ऐसी कृपा बरसी कि बिना खुदाई किए, सड़क पर ही चमचमाता हुआ लाखों रुपए का हीरा मिल गया।
दरअसल, राहुनिया गुजार गांव का रहने वाला मजदूर गोविंद सिंह आदिवासी महानवमी पर सुबह खेरा माता के दर्शन कर लौट रहा था। तभी मंदिर के पास एक पत्थर पर उसकी नजर पड़ गई जिसे वह लेकर घर आ गया। परिवार के लोगों ने जब उस पत्थर को देखा तो उन्हें यह हीरा जैसा दिखा। इसके बाद गोविंद हीरा कार्यालय पहुंचा और पत्थर दिखाया। जांच के दौरान पता चला कि मजदूर को जो पत्थर मिला है, वह जेम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का हीरा है। जिसके कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा है।
यह सुनकर मजदूर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार ख़ुशी से झूम उठा और हीरा कार्यालय में उसे जमा करा दिया। उन्होंने बताया कि उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। पूरा परिवार मजदूरी करता है सिर्फ एक एकड़ जमीन है जिस पर सब्जी उगाते हैं। माता रानी ने उसकी फरियाद सुन ली है और अब वो हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे से अपना मकान बनवाएंगे और ट्रैक्टर खरीदेगें जिससे मेहनत कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें