मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चंपावत में विभिन्न रामलीला मंचन कार्यक्रमों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को शारदीय नवरात्रि की महानवमी एवं विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामलीला का मंचन हमारी भारतीय संस्कृति की आत्मा है, ये केवल धार्मिक कथा का मंचन नहीं है, बल्कि संपूर्ण जीवन का दर्शन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलीला के प्रत्येक पात्र में एक संदेश छिपा है और प्रत्येक प्रसंग हमें बताता है कि असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की सदैव विजय होती है. जब हमारे बच्चे और युवा रामलीला देखते हैं, तो वे धर्म, त्याग, सत्य, कर्तव्य और मर्यादा जैसे सनातन मूल्यों को आत्मसात करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज केंद्र और उत्तराखण्ड सरकार की योजनाओं का लाभ चंपावत सहित पूरे प्रदेश में पहुंच रहा है. चंपावत में विभिन्न मोटर मार्गो के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के साथ ही जाम की समस्या हल करने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग्स का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं, आईएसबीटी का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. जिला अस्पताल में 20 करोड़ की लागत से 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के साथ ही, महिला छात्रावास और आईटी लैब का कार्य भी कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : अब आएगा सच सामने! सीएम धामी ने UKSSSC परीक्षा मामले की CBI जांच को दिखाई हरी झंडी, बोले- पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों के पुर्ननिर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ ही मां पूर्णागिरी मंदिर के लिए रोपवे का निर्माण कार्य गतिमान है. चंपावत में साहसिक पर्यटन की दृष्टि से भी असीम संभावनाएं हैं, इसके विकास के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा शारदा कॉरिडोर बनाने की हमारी विस्तृत परियोजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है. हम पूर्णागिरि क्षेत्र में स्पिरिचुअल जॉन और ईको टूरिज्म विकसित करने के लिए भी प्रयासरत हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत में विज्ञान केंद्र का निर्माण कार्य जारी है, जो नई पीढ़ी को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ने का अवसर देगा. साथ ही महिला प्रौ‌द्योगिकी पार्क स्थापित कर महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा श्यामलाताल झील में डेवलपमेन्ट का कार्य प्रारंभ हो चुका है.