MP Morning News: मध्य प्रदेश में विजयादशमी को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आज बुराई का प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा। राजधानी के कोलार में सबसे ऊंचा 105 फीट का रावण दहन होगा। वहीं भोपाल के 28 अलग-अलग इलाकों में रावण के पुतले का दहन होगा। साथ ही कई इलाकों में चल समारोह भी निकाला जाएगा।

भोपाल पुलिस अलर्ट, फ्लैग मार्च से दिया सुरक्षा का संदेश

भोपाल में दशहरे को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। देर रात अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। सभी प्रमुख रावण दहन कार्यक्रम में अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम से स्थिति पर लगातार नज़र रखी जाएगी। दशहरे को लेकर जहां बड़े कार्यक्रम वहां पर रूट डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अलग से रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है, लोगों की सुविधा के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं ताकि कहीं अव्यवस्था न फैले।

इंदौर और दिल्ली दौरे पर सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली और इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे सीएम हाउस में शस्त्र पूजन करेंगे। दोपहर 1:20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। जहां गांधी जयंती पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 1:50 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3:45 बजे नेहरू पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट से 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कांग्रेस का पुष्पांजलि कार्यक्रम

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर कांग्रेस पुष्पांजलि कार्यक्रम करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में स्थापित गांधी प्रतिमा और 11.15 बजे मिंटो हॉल के सामने स्थित चौराहा पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H