Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (1 अक्टूबर 2025) की खबरों में दुबई के शेख को कॉलेज की लड़कियां सप्लाई करता था स्वामी चैतन्यानंद; कोविड में ड्यूटी पर शहीद हुए कर्मचारियों के परिवार को मिलेंगे एक करोड़; पत्नी के अधिकार पर दिल्ली हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी; दिल्ली में बनेगा ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड प्रमुख रही।

1. दुबई के शेख को कॉलेज की लड़कियां सप्लाई करता था स्वामी चैतन्यानंद
दिल्ली के वसंतकुंज स्थित SRISIIM संस्थान में पढ़ने वाली 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (Swami Chaitanyananda Saraswati) दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है। स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की गिरफ्तारी के बाद अब उसके काले कारनामों से पर्दा उठ रहा है। पुलिस की पूछताछ में भले ही वह गोलमोल जवाब दे रहा हो, लेकिन उसके मोबाइल से मिले व्हाट्सएप चैट्स ने उसकी ‘डर्टी गेम’ की कहानी बता रही है। स्वामी चैतन्यानंद दुबई के शेख को कॉलेज की लड़कियां सप्लाई करता था। उसके व्हाट्सएप चैट्स से इसका खुलासा हुआ है।

2. कोविड में ड्यूटी पर शहीद हुए कर्मचारियों के परिवार को मिलेंगे एक करोड़
दिल्ली सरकार ने कोविड19 के दौरान ड्यूटी पर शहीद हुए अपने कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि कोविड ड्यूटी के दौरान शहीद हुए प्रत्येक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी निभाते हुए जीवन गंवाने वाले अपने कर्मचारियों के परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक निर्णय लिया है.

3. पत्नी के अधिकार पर दिल्ली हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी
पत्नी के अधिकार पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। एक मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अगर कोई संपत्ति पति-पत्नी दोनों के नाम पर रजिस्टर्ड है और दोनों ने मिलकर खरीदी है, तो पति केवल यह कहकर उसका पूरा मालिकाना हक नहीं मांग सकता कि उसने EMI चुकाई थी। कोर्ट ने कहा कि ये तर्क बिल्कुल भी मान्य नहीं होगा कि उसने प्रॉपर्टी की EMI अकेले चुकाई है। न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल और हरिश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने यह अहम टिप्पणी की है।

4. दिल्ली में बनेगा ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड
दिल्ली सरकार जल्द ही ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड बनाएगी। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने नेशनल ट्रांसजेंडर अवॉर्ड्स (National Transgender Awards) में इसका ऐलान किया है। इस बोर्ड में ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधि और कार्यकारी सदस्य शामिल होंगे। बोर्ड का मुख्य उद्देश्य इस समुदाय की समस्याओं को समझना और उनकी भलाई के लिए विशेष योजनाएं तैयार करना होगा।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
‘बलात्कारी बाबा’ वीरेंद्र देव दीक्षित एक बार फिर चर्चा में आयाः दिल्ली के वसंतकुंज स्थित SRISIIM संस्थान में पढ़ने वाली 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (Swami Chaitanyananda Saraswati) इन दिनों नेशनल सुर्खियों में छाया हुआ है। इसी बीच दिल्ली के एक और ‘बलात्कारी बाबा’ चर्चा के केंद्र में आ गया है। दरअसल आश्रम में कई शिष्या के साथ रेप का दोषी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है। सीबीआई ने विशेष अदालत में वीरेंद्र देव की मौत की खबर दी है। (पढ़े पूरी खबर)
महानवमी पर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कन्या पूजन कियाः शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के 9वें दिन महानवमी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कन्या पूजन किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग स्थित हैदरपुर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन उनका आशीर्वाद लिया। (पढ़े पूरी खबर)
चैतन्यानंद सरस्वती की दो महिला सहयोगी पुलिस की गिरफ्त मेंः स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ कथित छेड़छाड़ में बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है और उनका स्वामी चैतन्यानंद से आमना-सामना कराया जा रहा है. ये दोनों कल पूछताछ में शामिल हुई थीं और आज उन्हें फिर बुलाया गया है. पुलिस को उनके मोबाइल फोन पर लड़कियों के साथ कई चैट मिली हैं. चैट से पता चलता है कि वह लड़कियों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. (पढ़े पूरी खबर)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक