Pandit Chhannulal Mishra Passes Away: बनारस संगीत घराने के दिग्गज शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया है। आज अलसुबह 4.15 बजे 89 वर्ष में मिर्जापुर में बेटी के घर अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनका अंतिम संस्कार आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। उनके निधन से संगीत जगत में शोक में डूब गया है। पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने ख्याल और पूर्वी ठुमरी शैली के शास्त्रीय गायन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था।

पंडित छन्नूलाल का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 11 बजे तक वाराणसी लाया जाएगा। दिन में लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे और शाम 7 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंडित छन्नूलाल मिश्र 2014 लोकसभा चुनाव में PM मोदी के प्रस्तावक रहे थे। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। पत्नी और एक बेटी का चार साल पहले निधन हो चुका है।

बेटी नम्रता ने बताया कि पंडित छन्नूलाल मिश्र को सितंबर महीने में चेस्ट संबंधी परेशानी के चलते मिर्जापुर से वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदर लाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। पंडित छन्नूलाल मिश्र को माइनर अटैक आया था। जिसके बाद उनको बीएचयू के ICU में भर्ती कराया गया था. जांच में उनके चेस्ट में इंफेक्शन और खून की कमी निकली थी।

मिर्जापुर में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल रेफर कर दिया था। तबीयत ठीक होने के बाद उको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई था। उनका हीमोग्लोबिन की कमी और त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था। मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम मिश्र के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है। वे जीवन भर भारतीय कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए समर्पित रहे। शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुँचाने के साथ-साथ उन्होंने भारतीय परंपरा को वैश्विक पटल पर स्थापित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव प्राप्त होता रहा। वर्ष 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी थे। इस दुःख की घड़ी में, मैं उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!

कोरोना काल में हुआ पत्नी का निधन
तुलसीदास की रामायण, कबीर के भजन, छैत, कजरी और ठुमरी जैसे रागों की उनकी रिकॉर्डिंग्स आज भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करती हैं। कोरानाकाल में पंडित छन्नूलाल को व्यक्तिगत दुख सहना पड़ा। 2021 में उनकी पत्नी माणिक रानी मिश्र और बेटी संगीता मिश्र का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। हाल के वर्षों में स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हुए भी वह संगीत साधना में लीन रहे। मिर्जापुर प्रशासन ने उनकी देखभाल के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात की थी।

मोदी के प्रस्तावक रहे, पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित हुए
पंडित छन्नूलाल मिश्र ने धर्म नगरी काशी को अपनी कर्मभूमि बनाया। उन्होंने यहीं रहकर शास्त्रीय संगीत में महारथ हासिल की। साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2010 में पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। 2014 में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बने। वहीं, 2021 में उन्हें पद्मविभूषण सम्मान से नवाजा गया।

आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर में हुआ था जन्म
पंडित छन्नूलाल मिश्र का जन्म 3 अगस्त 1936 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर में हुआ था। उन्हें अपने पिता बदरी प्रसाद मिश्र से संगीत की प्रारंभिक शिक्षा मिली। बाद में किराना घराने के उस्ताद अब्दुल घनी खान से उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत का गहन प्रशिक्षण लिया। वह पंडित अनोखेलाल मिश्र के दामाद भी थे, जो प्रसिद्ध तबला वादक थे। काशी की मिट्टी से जुड़े पंडित छन्नूलाल ने गायकी की ‘ठुमरी’ और ‘पुरब अंग’ शैली को अपनी गंभीर, भावपूर्ण और अनूठी आवाज से अमर कर दिया।
बिहार में संगीत की पढ़ाई, 4 दशक पहले वाराणसी आए
पंडित छन्नूलाल को खयाल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती के लिए जाना जाता था। इनकी संगीत की शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई। करीब 4 दशक पहले वाराणसी आए। यहां संगीत साधना की धार को और तेज किया। शास्त्रीय-लोक विधाओं के अनूठे संगम के लिए देश-दुनिया में विख्यात थे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक