पटना। राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित न्यू पहाड़पुर इलाके में 26 सितंबर को एक 24 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान साकेत बिहार मित्रमंडल कॉलोनी शिवनारायण चौक निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है और संदीप के चार दोस्तों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के दिन संदीप कुमार का शव गौशाला के पास रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। संदीप के सिर पर गहरी चोट थी हाथ और पैर टूटे हुए थे और शरीर पर भी कई गंभीर निशान पाए गए। जिससे परिजनों को संदेह हुआ कि यह सामान्य हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।
भाई को कॉल कर दी गई थी सूचना
मृतक के पिता बृजनंदन कुमार के अनुसार घटना के कुछ देर बाद उनके बड़े बेटे आर्यन को एक कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि तुम्हारे भाई संदीप का सिर फटा है और वह गौशाला के पास पड़ा है। इसके बाद आर्यन और पिता दोनों मौके पर पहुंचे जहां संदीप मृत अवस्था में मिला। उनके अनुसार जिस हालत में शव मिला, वह किसी दुर्घटना की नहीं बल्कि हिंसक वारदात की ओर इशारा करता है।
चार दोस्तों के खिलाफ नामजद एफआईआर
परिजनों ने शक के आधार पर संदीप के चार दोस्तों सुशांक, हर्ष, देव और बप्पी के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के एक अन्य मित्र अमन ने बताया कि घटना की जानकारी उसे सुशांक ने फोन करके दी थी। इससे मामले में इन दोस्तों की भूमिका पर और सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले में संदीप के एक दोस्त देव कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में देव ने हत्या के आरोपों से इनकार किया है और बताया कि घटना के दिन सभी दोस्त साथ में थे। इसी दौरान संदीप बातचीत करते-करते रेलवे ट्रैक की ओर चला गया और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि, परिजन इस बयान को सिरे से खारिज कर रहे हैं और इसे सच्चाई से परे बता रहे हैं।
पुलिस हर ऐंगल से कर रही जांच
गर्दनीबाग थाने की पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और संदीप के अन्य दोस्तों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हादसा था या हत्या।
स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। मृतक संदीप के पिता ने कहा कि उनका बेटा शांत स्वभाव का था और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी, इसलिए यह जानना जरूरी है कि आखिरकार उसे क्यों और किसने मारा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें