Manjinder Singh Sirsa: नेशनल राजधानी दिल्ली जल्द ही दो नए और आधुनिक बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट (Bio-medical waste treatment plant) मिलने वाले हैं। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसका ऐलान किया है। सिरसा ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को इस दिशा में पारदर्शी और समयबद्ध टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि नई यूनिट्स CPCB और DPCC के मानकों के अनुरूप होंगी और आने वाले सालों में दिल्ली को मजबूत और भरोसेमंद आधारभूत संरचना प्रदान करेंगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इन प्रयासों का मकसद सिर्फ क्षमता बढ़ाना नहीं, बल्कि कंप्लायंस और मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को भी मज़बूत करना है।
दिल्ली सरकार का दावा है कि इन फैसिलिटीज़ के शुरू होने से बायो-मेडिकल वेस्ट कभी भी राजधानी की हवा और सेहत के लिए खतरा नहीं बनेगा। मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह ढांचा भविष्य-उन्मुख हो और जनता को साफ नतीजे दे चाहे वह पर्यावरण की सुरक्षा हो या लोगों की सेहत।
बता दें कि दिल्ली में फिलहाल केवल दो यूनिट्स हैं जो शहरभर से निकलने वाले रोजाना करीब 40 मीट्रिक टन बायो-मेडिकल वेस्ट को संभाल रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह क्षमता अपर्याप्त हैं। तुलना में पड़ोसी राज्यों में कम आबादी के बावजूद अधिक प्लांट मौजूद हैं। इस कमी को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों ने भूमि, तकनीक और लॉजिस्टिक्स पर स्टडी की। इसके बाद यह तय हुआ कि निलोठी यूनिट को चरणबद्ध तरीके से हटाकर उसकी जगह आधुनिक और बड़े कवरेज वाले नए प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
सरकार ने साफ कर दिया है कि टेंडर प्रक्रिया में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तीन महीने के भीतर बिड मूल्यांकन और लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी कर दिए जाएं, ताकि कार्य जल्द शुरू हो सके। यह टेंडर बिल्ड–ओन–ऑपरेट (BOO) मॉडल पर होंगे और 10 साल की अवधि के लिए लागू रहेंगे। प्रक्रिया की निगरानी नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल (NPC) करेगी, जिससे पारदर्शिता और तकनीकी मजबूती सुनिश्चित की जा सके।
कवरेज और मॉनिटरिंग पर जोर
नई सुविधाएं रीजन 1 (पूर्वी दिल्ली–उत्तर पूर्वी दिल्ली–शाहदरा) और रीजन 2 (पश्चिमी दिल्ली–दक्षिण पश्चिमी–सेंट्रल) में स्थापित होंगी. इससे न केवल कवरेज बढ़ेगा बल्कि लॉजिस्टिक्स संबंधी समस्याएं भी कम होंगी। मंत्री ने कहा, “यह 24×7 काम है. डेडलाइन तय है और लक्ष्य साफ है। हमारा फोकस लंबे समय तक चलने वाले समाधान बनाने पर है ताकि जनता को नतीजे ज़मीन पर दिखें।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक