Delhi Encounter: आज सुबह-सुबह दिल्ली में एनकाउंटर हुआ है। मुठभेड़ कालिंदी कुंज इलाके में हुई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की काउंटर इंटेलीजेंस टीम की गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit-Godara)-गोल्डी बराड़ (Goldy Brar)-वीरेंदर चारण के 2 शूटरों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों शूटरों के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शूटरों के नाम राहुल और साहिल हैं।

पुलिस के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा में ट्रिपल मर्डर के आरोपी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के आसपास से गुजर सकते हैं। मिली सूचना पर काम करते हुए पुलिस की टीम ने घेराबंदी की। कालिंदी कुंज इलाके में पुलिस ने आरोपियों को घेरा। पुलिस ने जब उन्हें घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस के एक्सन में दोनों बदमाश घायल हो गए।

गोली लगने के बाद घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल और साहिल दोनों हरियाणा का रहने वाले हैं। राहुल पानीपत का और साहिल भिवानी का निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल अपराधी राहुल, दिसंबर 2024 में यमुना नगर, हरयाणा में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल था और अभी तक इसकी पहचान न हो पाने के कारण, फरार चल रहा था।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या का था प्रयास

दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों अपराधी पिछले कुछ दिनों से, विदेश बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंदर चारण के इशारों पर, एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या के प्रयास में लगे हुए थे। दोनों मुंबई और बेंगलुरु में अपने टारगेट की रेकी इत्यादि कर चुके थे। घटनास्थल से इनके द्वारा प्रयोग में लाये गए असलहे तथा एक बाइक की जब्त की गई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

रोहित गोदारा कौन है?

रोहित गोदारा बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है। वह साल 2010 से अपराध की दुनिया में है. उस समय उसकी उम्र 19 साल थी। वह बीकानेर के कालू थाना का हार्डकोर अपराधी है। उसपर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अब तक वह करीब 15 बार जेल जा चुका है। कहा जाता है गोदारा अपनी गैंग तो चलाता ही है। साथ ही ‘मोनू गैंग’ और ‘गुठली गैंग’ को भी ऑपरेट करता है। रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी आरोप है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m