प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर छज्जूपुर पोखरा के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कंटेनर में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। घटना सुबह उस वक्त हुई जब रोहतास जिले के नेकरा गांव से एक स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी। रास्ते में छज्जूपुर पोखरा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने चल रहे कंटेनर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आस-पास के लोग मौके पर जुट गए।
घायलों की हालत नाजुक
हादसे की जानकारी मिलते ही दुर्गावती थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। बचाव कार्य में जुटे जवानों ने क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें पास के अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल भभुआ और अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गांव में मातम का माहौल
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। इनमें झारखंड के अंसार नगर निवासी अबूदीन अंसारी के पुत्र 48 वर्षीय मुस्लिम अंसारी रोहतास जिले के नेकरा गांव निवासी जफर अली अंसारी के पुत्र 45 वर्षीय मुन्ना अंसारी और उमर अंसारी की पत्नी 60 वर्षीय रजिया खातून शामिल हैं। हादसे की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची पूरे इलाके में मातम छा गया।
प्रशासन से मुआवजे की मांग
घायलों में हजरा खातून, उमर अंसारी, अशरफ अंसारी समेत अन्य लोग शामिल हैं। घायल परिजनों के रिश्तेदार मंसूर आलम अंसारी ने सदर अस्पताल पहुंचकर बताया कि सभी लोग सासाराम थाना क्षेत्र के नेकरा गांव से उत्तर प्रदेश किसी निजी कार्य के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
पुलिस ने बताया हादसे का कारण
दुर्गावती थाना के एसआई विजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम से वाराणसी की ओर जा रही थी। छज्जूपुर पोखरा के पास वाहन ने नियंत्रण खो दिया और कंटेनर में पीछे से टकरा गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और आगे की जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें