गोरखपुर. गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर आज गुरु गोरक्षनाथ का विशिष्ट पूजन करेंगे. आज दोपहर में गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम होगा. इसके बाद मानसरोवर रामलीला मैदान में प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया जाएगा. इसके अलावा आज गोरखनाथ मंदिर से गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली जाएगी.

गोरक्षपीठाधीश्वर गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित समस्त देव विग्रहों का पूजन करेंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे.

इसे भी पढ़ें : नवरात्रि के समापन पर देवी मंदिरों में गूंजे जयकारे, 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मिशन शक्ति 5.0 ने पर्व को बनाया खास

शाम चार बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी. यहां गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव समेत अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना और अभिषेक करेंगे. इसके बाद शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी. यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे साथ ही श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती करेंग. रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और शाम सात बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में पारंपरिक प्रसाद का वितरण होगा.