बुराई पर अच्छाई की जीत पर्व दशहरा (Dussehra) आज 2 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, अब एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

अनुपम खेर का पोस्ट

बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने इंस्टाग्राम पर दशहरा (Dussehra) को लेकर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बधाई दिया है. उन्होंने दशहरे के अवसर पर एक खास फोटो शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! प्रभु राम का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे! जय श्री राम! #HappyDussehra.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

अनुपम खेर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने करियर में 500 से भी अधिक फिल्मों, कई नाटकों और कुछ अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में काम किया है. उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है. उन्होंने अभिनय के अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.